अनियमिताओं को लेकर प्रधान पर कसा शिकंजा, वित्तिय व प्रशासनिक अधिकार सीज, सचिव भी होंगे निलंबित! 



जनसन्देश न्यूज
ज्ञानपुर/भदोही। औराई विकास खंड के मवैया हरदोपट्टी गांव के ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ हुई जांच में अनियमितता मिलने पर जिला विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया है। साथ ही सेक्रेटरी के निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


डीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने बताया कि गत दिनों मवैया हरदोपट्टी गाँव के ग्रामीणों ने शपथ पत्र देकर गांव में हुए विकास कार्यों की जांच कराकर सरकारी धन के गमन की रिकवरी कराने की मांग की थी। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के निर्देश पर बीएसए अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच कर अपनी रिपोर्ट डीपीआरओ को सौंपी थी। 


शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन की खरीद, शौचालय निर्माण, चकरोड, इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, स्ट्रीट-सोलर लाइट, स्कूल सुदृढ़ीकरण आदि कार्यों में मनमानी कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। पूर्व के दिनों में ग्राम विकास अधिकारी को एक माह के लिए कार्य से विरत कर कार्यप्रणाली में सुधार लाने की हिदायत दी गई थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी ने कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण भी नहीं दिया। 


सोमवार को डीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने अनियमितता के आरोप में ग्राम प्रधान का खाता सीज कर ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने संबंधी नोटिस बीडीओ औराई की भेजकर रिपोर्ट देने का निर्देश जारी किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार