अखिलेश के आह्वान पर मुख्यालय से लेकर तहसील तक सड़क पर उतरे सपाईयों ने भरी हुंकार


 


देवरिया-छह सूत्रीय मांगो को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लम्बे अरसे के बाद भारी भीड़ साथ सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगो से सम्बन्धित पत्रक जिला प्रशासन को सौपा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के सपा कार्यकर्ताओव की जुटान प्रातः 10 बजे पार्टी कार्यालय पर हुई, जहां से सभी नेता जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहाँ पर जिला प्रशासन पहले से ही मुश्तैद था तथा कलेक्ट्रट गेट को बंद कर दिया गया था, उसके बाद सपाई सुभाष चैक पहुंचे वहां से सरकार विरोधी नारेबाजी करते तहसील पहुंचे जहां पर सपाईयों के तेवर को देखकर पहले से ही जिला प्रशासन मुश्तैद रहा और तहसील गेट को बंद कर दिया गया जिसके कारण सपाई गेट के अन्दर नही जा सके स्वयं उपजिलाधिकारी ने गेट पर आकर ज्ञापन लिया तथा  समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।


सपाईयों के प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन काफी सजग हो गया और जगह -जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। जिसके कारण कही से भी अप्रिय घटना नही हो सकी।  इस दौरान सपाईयों के भारी भीड़ के कारण सड़क पर जाम लग गया जिससे आम लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। सौपे गये पत्रक के माध्यम से सपा नेताओं ने मांग किया कि केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया कृषि बिल वापस लेने, कोरोना काल में स्वास्थ्य व्यवस्था और भ्रष्टाचार के फैली बेरोजगारी को दूर करने, कानून व्यवस्था दुरूस्त करने निजीकरण का फरमान वापस लेने, समाजवादी नेताओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने आदि की मांग किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार