अधेड़ ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली, पारिवारिक विवाद तो घटना की वजह नहीं!

वाराणसी के रिसर्ज सेंटर में चल रहा इलाज

जनसंदेश न्यूज़
रामपुर/जौनपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में 58 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने शनिवार को पारिवारिक कलह से अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने आप को गोली मार ली। घायलावस्था मे आस पड़ोस के लोग वाराणसी के निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार कटौना गांव निवासी अपने माता पिता के एकलौते पुत्र मनोहर सिंह 58 पुत्र देव शरण सिंह जिनका मुम्बई में काफी प्रापर्टी है। शनिवार 10 बजे के करीब अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। लोग बात रहे है कि उनके दो लड़के है। 


सूत्रों की माने तो बड़े लड़के के नशे की लत है, वह पिता से लगातार अलग होने की बात कर रहा था। दोनों भाइयो में प्रापर्टी का बंटवारा चाहता था। मनोहर सिंह को लगा कि बंटवारा होने पर बड़ा लड़का अपने हिस्से की प्रॉपर्टी को बर्बाद कर देगा। यही कारण है कि उन्होंने अपने आप को गोली मारी। गोली कनपटी के नीचे गले मे फंसी हुई है। जिसका इलाज वाराणसी के सिंह रिसर्ज सेंटर में चल रहा है। थानाध्यक्ष रामपुर सम्पूर्णानंद राय ने बताया कि घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा