अब घर बैठे मोबाइल पर देख सकते है अपनी कोरोना रिपोर्ट, इस साइट पर करें विजिट



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। अब घर बैठे कोरोना की अपनी जांच रिपोर्ट कोई भी देख सकता है। सरकार ने हर किसी को अपनी रिपोर्ट सुगमतापूर्वक प्राप्त करने के लिए इस व्यवस्था का लोकार्पण कर दिया है। इसके लिए बनाई गई वेबसाइट labreports.upcovid19tracks.in या http://dgmhup.gov.in पर लॉगिन करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ओटीपी प्राप्त करने के बाद आरटीपीसीआर, ट्रूनेट या सीवी-नॉट से हुई जांच का परिणाम देखा जा सकता है।


जिलाधिकारी एसपी शाही ने बताया कि इस व्यवस्था से एक तरफ जहां जन सामान्य को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं दूसरी ओर पारदर्शिता भी बढ़ेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जांच रिपोर्ट को सावधानीपूर्वक तुरंत पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाए। रैपिड एंटीजन टेस्ट फील्ड में होते हैं, उनको भी सावधानी पूर्वक नोट करके समय से अपलोड करा देने का निर्देश दिया है। एंटीजन किट का लेखा-जोखा भी प्राप्त करते रहने को कहा है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार