आरपीएफ ने छापेमारी कर ई-टिकटों के कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
सैदपुर/गाजीपुर। औड़िहार आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने अपनी टीम व आजमगढ़ के निरीक्षक रमेश चंद्रमीणा के साथ आजमगढ़ में छापेमारी करके एक टिकटों के अवैध विक्रेता को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अवैध विक्रेता के पास से अवैध ढंग से निकाले गए कई ई-टिकट व नकदी आदि बरामद हुई है।
आरपीएफ प्रभारी नरेश मीणा को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि आजमगढ़ के टूर एंड ट्रैवेल्स संचालक द्वारा आईआरसीटीसी की निजी आईडी पर अवैध ढंग से टिकट निकालकर ई-टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है। जिसके बाद सोमवार को श्री मीणा अपनी टीम के साथ आजमगढ़ पहुंचे और वहां से आजमगढ़ निरीक्षक रमेश मीणा व एसआईपीएफ के अमित यादव आदि के साथ बिलरियागंज स्थित ओमार टूर एंड ट्रैवेल्स पर पहुंचे।
छापेमारी में संचालक इम्तियाज अहमद पुत्र अबू सुफियान निवासी अलाउद्दीन पट्टी के पास से 10 हजार 423 रूपए कीमत के ई-टिकट बरामद किए। जिसमें से 4 टिकटों की तारीख बीत चुकी थी। इसके अलावा वहां से 19 हजार 500 रूपए के अलावा लैपटॉप, प्रिंटर, एसबीआई की पासबुक, मोबाइल आदि बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि वो निजी आईडी पर टिकट निकालकर अधिक कीमतों पर कालाबाजारी करता है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान टीम में औड़िहार के कां. फेकन यादव, रामबहादुर यादव, एसआईपीएफ के एएसआई हरिराम यादव, कां. अखिलेश सिंह, विजय श्रीवास्तव, अजय सोनकर, अमरनाथ यादव, कप्तान सिंह, विनय दूबे आदि रहे।