आरपीएफ ने छापेमारी कर टिकट दलाल को दबोचा, 13 लाख के टिकट बरामद

आरपीएफ की कार्रवाई से दलालों में हडकम्प 



जनसंदेश न्यूज 
शाहगंज/जौनपुर। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा छापेमारी कर एक टिकट दलाल को पकड़ा गया। इसके पास से चौदह लाख रुपये मूल्य के सैकड़ों टिकट बरामद किया गया। 


हेड क्वार्टर के निर्देश पर सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार यादव के निर्देशन में सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर बाजार के आजाद चौक पर प्रकाश मोबाइल सेंटर पर छापेमारी की गई। दुकान पर बैठा निखिल बरनवाल पुत्र आनन्द बरनवाल को गिरफ्तार किया गया। निखिल अपने दो मोबाइल से रेलवे टिकट का बड़े पैमाने पर अवैध धंधा करता रहा। कुछ दिनों से यह मुख्यालय के राडार पर चढ़ चुका था। 


फिलहाल रेलवे के साफ्टवेयर श्मास्टर लिस्टश् की मदद से यह टिकट निकाल अवैध बिक्री में लिप्त रहा। मौके पर साफ्टवेयर लोडेड दो मोबाइल जब्त किया गया। इसमें कुल 836 टिकट बनायें गये थे। जिनकी कुल कीमत 13 लाख 66 हजार 609 रुपया बताया जा रहा है। फिलहाल आरोपित को रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत पावंद कर चालान भेज दिया गया है। टीम में एसआई प्रभु नारायण  प्रशिक्षु एसआई अनिल कुमार सहायक उपनिरीक्षक आर एल किस्कू, का. संजय यादव, ओमकार मौर्य, के के शर्मा, जय प्रकाश आदि रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा