आपदा में कैसे करें बचाव? एनडीआरएफ ने शिविर लगाकर दी गयी जानकारी

एनडीआरएफ के टीम लीडर ने बताया, कैसे खुद को सुरक्षित रख दूसरों की करें रक्षा


भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्य, आपदा मित्र, लोकल गोताखोर रहे शामिल




जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जिलाधिकारी एसपी शाही की पहल पर स्थानीय गोताखारों व कुछ मल्लाहों को और टेंड करने के लिए एनडीआरएफ की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। दो दिवसीय टेªनिंग के पहले दिन शनिवार को इब्राहिमाबाद नौबरार में एनडीआरएफ के टीम लीडर निरीक्षक अनिल शर्मा ने आपदा की स्थिति में खुद को बचाते हुए दूसरे को बचाने की बारिकियों को बताया। साथ ही प्राथमिक उपचार व संक्रामक रोगों के बचने की भी अहम जानकारी दी। 



इस प्रशिक्षण में भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्य, आपदा मित्र, लोकल गोताखोर और मल्लाह आदि शामिल थे। इसका शुभारंभ एसडीएम बैरिया सुरेश पाल ने किया। एनडीआरएफ के निरीक्षक अनिल शर्मा ने आपदा की विभिन्न गतिविधियों को बताया। साथ ही सांप जैसे जहरीले जानवरों से बचाव के तरीके भी बताए। इस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन रविवार को प्रेक्टिकल कर दिखाया जाएगा कि किसी भी प्रकार का रेस्क्यू कैसे करना है। इस दौरान वहां आज लोग भी मौजूद रहकर काफी कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 



इस अवसर पर ग्राम प्रधान के साथ एनडीआरएफ अन्य कार्मिक सहायक उपनिरीक्षक उमेश पांडे, मुख्य आरक्षी जयप्रकाश मिश्रा, मुख्य आरक्षी संतोष सिंह, आरक्षी अमित यादव, सूर्यभान, रवि, बृजमोहन, नाथू सिंह, लालचंद आदि थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार