आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण में घटिया ईट और सफेद बालू का किया जा रहा प्रयोग, ग्रामीणों ने आक्रोश



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। छितौनी ग्राम सभा मे बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर मानक की अनदेखी कर घटिया मैटेरियल व ईंट से निर्माण किया जा रहा है। जिसमें आधे से ज्यादा सादा बालू मिलाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर आंगनबाड़ी केंद्र का घटिया निर्माण होगा तो इतने बच्चे पढ़ेंगे कभी भी कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती है, जिसका जिम्मेदार कौन होगा। 


आक्रोशित ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मानक की अनदेखी कर किये जा रहे आंगनबाड़ी केन्द्र का जांच कराकर मानक अनुसार कार्य कराया जाये अन्यथा गांव के लोग इसका खुला विरोध करने को मजबूर होंगे। गांव के ही रहने वाले सिद्धार्थ पांडेय ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र में घटिया प्रकार की ईट का प्रयोग हो रहा है, निर्माण सामग्री के घटियापन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो ईटों को आपस में टकराने पर वें भरभरा कर टूट जा रहे है। 



आरोप था कि दीवाल की जुड़ाई की जा रही है, वह सफेद बालू से किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जताने पर ठेकेदार द्वारा बताया जा रहा है कि जो बजट आया है। उसी के हिसाब से कार्य हो रहा है। ऐसे में लोगों की मांग है कि इसकी जांच करके सही मानक के अनुसार ही इसका निर्माण कार्य कराया जाए,। क्योंकि घटिया सामग्री से निर्माण की वजह से कभी भी दुर्घटना होने की संभावना है। इस संबंध में बीडीओ आजम अली ने बताया कि इस मामले की जांच जेई से कराई जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार