आलमारी में रखी काजल की डिबिया लेने गई किशोरी को जहरीले जानवार ने काटा, मौत



जनसंदेश न्यूज
जमालपुर/मीरजापुर। क्षेत्र के ओडी गांव मे रविवार की रात जहरीला जंतु काटने से 15 वर्षिय बालिका की मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदनी पुत्री पप्पू सिंह 15 वर्ष कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय बहुआर में कक्षा 8 की छात्रा थी, जो लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर ही थी और रविवार की रात रखे आलमारी से काजल की डिबिया लेने गयी। जहां पहले से ही कुण्डली मारकर आलमारी में बैठे जहरीले जंतु ने उसे काट लिया। हालत खराब होने पर परिजन रात में झाड़ फूंक कराने के लिये बालिका को बाहर लेकर चले गये।


आराम न मिलने पर परिजन सोमवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे कि बीच रास्ते में निजी चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतका चार बहनों में दूसरे नंबर पर थी। मौत की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गयी और माता संगीता सिंह और पिता पप्पू सिंह के साथ तीनों बहनों को रो रोकर बुरा हाल हो गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार