आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, परिजनों में कोहराम



जनसन्देश न्यूज
गोपीगंज/भदोही। कालीन नगरी में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गयी। दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। आकाशीय बिजली गिरने की पहली घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के हरदेवपुर गांव में हुई। 


प्राप्त सूचना के मुताबिक उक्त गांव के युवक विनोद कुमार पांडेय उम्र 27 वर्ष पुत्र राम आसरे पांडेय अपने घर के सामने बैठे थे कि एकाएक आकाशीय बिजली गिरने से घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण सहित आसपास के नागरिक मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में घर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले आये जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। 


बताया जाता है कि अभी विनोद पांडे अविवाहित था और ऑटो चला कर किसी तरीके से अपने परिजनों का जीविकोपार्जन करता था। उनके निधन से परिजनों के सामने आर्थिक स्थिति की संकट उत्पन्न हो गई है। गांव वालों ने शासन प्रशसन से आर्थिक सहायता की मांग की है। 


दूसरी घटना कोइरौना थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गाँव मे हुई। जहाँ आकाशीय बिजली गिरने से बीस वर्षीय युवक की मौत हो गयी। अचानक युवक की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। उक्त गांव निवासी मनीष सरोज उम्र 20 पुत्र हंसराज सरोज की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना मिलने  पर कोइरौना पुलिस मौके पर पहुँच कर मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार