आकाश से बरसी आफत, तीन लोगों की मौत, पांच गाय व बकरियां भी मरी, कोहराम



जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के ढेकवा जंगल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रविवार को एक महिला की मौत हो गई। घटना के सम्बंध मे बताया गया कि पहिती गांव निवासी संजय कुमार उर्फ बुल्ला की पत्नी लक्ष्मीना मड़िहान बाजार से लौटकर घर पहिती आ रही थी। उसी समय अचानक बारिश होने लगी। उस समय एक पेड़ के नीचे छाव समझकर रुक गई। उसी दौरान आसमान की गड़गड़ाहट होकर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे लक्ष्मीना की मौत हो गई। मृतका लक्ष्मीना को 4 पुत्री व 2 पुत्र बताये जा रहे हैं। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।


वहीं दूसरी घटना मड़िहान थाना क्षेत्र के ही मलुआ (सोनरई) गांव निवासी दो लोगों की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि सुशत्ति पत्नी रामकिशोर उम्र 45 वर्ष व सोना पुत्री श्रीप्रकाश घर में बैठे थे। उसी समय बरसात शुरू हुआ। जिसमें तड़की आकाशीय बिजली से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। 
घटना के संबंध में चौकी प्रभारी धर्मनारायण भार्गव ने अनभिज्ञता जाहिर किया।


तीसरी घटना चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगवां गांव निवासी अर्चना पुत्री दशरथ उम्र-14 वर्ष निवासी थाना चुनार जनपद मिर्जापुर आकाशीय बिजली से झुलस गई है, तथा 05 गाय तथा बकरियां भी झुलस गई। जिसे उपचार हेतु परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी चुनार प्राथमिक इलाज हेतु ले जाया गया है। खबर लिखे जाने तक अर्चना की हालत नाजुक बताई जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में लगी है। इस प्रकार आकाशीय बिजली ने रविवार को जनपद में कहर ढहाते हुए हजारों के सामानों की भी क्षति कर दिया। वहीं दो लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच गए।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार