आज शाम से शुरू होगा आईपीएल का रोमांच, पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स-मुंबई इंडियंस



नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच ही शनिवार से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र की शुरूआत होगी। इसमें पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच होगा। कोरोन संक्रमण को देखते हुए सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। मुम्बई जहां चार बार की विजेता है वहीं सीएसके ने तीन बार खिताब जीता है।


मुम्बई की ताकत उसकी बल्लेबाज है वहीं सीएसके इस बार सुरेश रैना और हरभजन सिंह के नहीं होने से कुछ कमजोर नजर आती है। कुल मिलाकर देखा जाये तो दोनो ही टीमों को खिताब के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है। आईपीएल में इस बार 10 बार एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। दो मैचों वाले दिन पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे और दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।


शाम के सभी मैच भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। दुबई में 24, अबु धाबी में 20 और शारजाह में 12 मुकाबले खेले जाएंगे। अबु धाबी साढ़े तीन बजे वाले पांच मैचों, दुबई चार मैचों और शारजाह एक मैच का आयोजन करेगा। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा