आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए लाइट ऑफ कर जलाये दिया, पूर्व डिप्टी सीएम ने की अपील
बेरोजगारों के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर, सरकार बनने पर नौकरी का वादा
जनसंदेश न्यूज़
बिहार। कोरोना (Corona) से जंग के बीच सकारात्मकता (Positivity) का संदेश देने के लिए बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने घरों की लाइट ऑफ कर दिया जलाने की अपील की है। अब पीएम मोदी की तर्ज पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और जनता दल यूनाइटेड नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार की जनता से आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए लाइट ऑफ कर दिया जलाने की अपील की है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने यह अपील बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ प्रतिरोध दर्ज कराने हेतु बिहार की जनता से की है।
बता दें कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। हर कोई सियासी गणित बैठाने में जुटा हुआ है। इस बीच आरजेडी नेता की यह अपील पर लोग कितना अमल करते है यह देखने वाली बात होगी। तेजस्वी ने उन्होंने बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ प्रदेश के लोगों से बुधवार रात नौ बजे नौ मिनट तक घरों की लाइट बंद रखकर दिया-मोमबत्ती और लालटेन जलाने की अपील की है। उन्होंने मंगलवार को एक फेसबुक लाइव में ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि ‘जितने बेरोजगार लोग हैं उन्होंने देशभर में आह्वान किया है कि आज रात को नौ बजे, नौ मिनट तक अपने घर की बिजली को बंद करके मोमबत्ती, दीप, लालटेन जला सकते हैं। हमारी पार्टी ने इसका पुरजोर समर्थन किया है। बिहार युवाओं का प्रदेश है और यहां करीब सात करोड़ नौजवान बेरोजगार हैं।’
इस दौरान उन्होंने बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बेरोजगारी हटाओ नाम से एक वेब पोर्टल लांच किया है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने टोल फ्री नंबर 9334302020 भी जारी किया। इस नंबर पर कॉल करके कोई भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि अगर आरजेडी की सरकार बन गई तो वे उन्हें रोजगार मुहैया कराएंगे।