आधार संशोधन को लेकर आमजन परेशान, दुश्वारियों के बीच अग्रणी जिला प्रबंधक से मिले सपा के राष्ट्रीय सचिव

आधार संसोधन प्रक्रिया को सर्वसुलभ बनाए सरकार: मनोज डब्लू


बोले, सरकार आमजन को नहीं देना चाहती योजनाओं का लाभ 

जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। आधार कार्ड जैसी बेसिक व अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने बुधवार को अग्रणी जिला प्रबंधक पीके झा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बैंकों में आधार संशोधन व बनाने का काम नहीं हो रहा है। जिन स्थानों पर आधार संशोधन की प्रक्रिया चल रही है किसानों व विद्यार्थियों को पूरा दिन कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। आम जनता जुगाड़, अधिक पैसे खर्च करके जैसे-तैसे आधार संशोधन करा रही है। छात्रवृत्ति का फार्म भरने वालों बच्चों का पूरा दिन कतार में गुजर जा रहा है। एलडीएम ने बताया कि जनपद के कुल 18 बैंक शाखाओं में आधार बनाने व संशोधन का काम चल रहा है, जिसे सपा के राष्ट्रीय सचिव ने सिरे से खारिज कर दिया। 


उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार योजनाओं के लाभ से आम आवाम को वंचित रखना चाहती है। इसलिए कोविड-19 संक्रमणकाल में प्रधानमंत्री सम्मान निधि व छात्रवृत्ति जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण योजनाओं में आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया गया है, जो इस वक्त आमजन के गले की हड्डी बना हुआ है। लोग आधार संशोधन के लिए पूरा दिन बैंकों के बाहर उमस भरी गर्मी में तप रहे हैं। बावजूद इसके उनका आधार संशोधन नहीं हो पा रहा है। सबसे दयनीय स्थिति 9-10 व इंटर में पढ़ने वाले बच्चों की है। 


यह अत्यंत गंभीर व संवेदनशील मामला है। बावजूद इसके न तो स्थानीय प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है और ना ही सत्ता पक्ष के लोग ही जनता को राहत दिलाने के लिए सरकार से बात कर रहे हैं। कहा कि एलडीएम ने 18 स्थानों पर आधार बनने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उनके दावे की बैंक वाले दम निकाल रहे हैं। जमीन पर कहीं कुछ भी नहीं हो रहा है, जिससे आमजन की दुश्वारियां काफी बढ़ गयी है। मांग किया कि आधार संशोधन की प्रक्रिया को सर्वसुलभ किया जाएगा। यदि शीघ्र ऐसा नहीं होगा तो किसानों व विद्यार्थियों संग बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार