87 लाख की लागत से गौराबादशाहपुर थाने में बनेगी अत्याधुनिक बैरक, विधायक ने की भूमि पूजन

अत्याधुनिक सुविधाओं से होगी लैस


महिला सिपाहियों की भी रहने की होगी व्यवस्था

जनसंदेश न्यूज़
गौराबादशाहपुर/जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना परिसर में 87 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बैरक का भूमि पूजन और शिलान्यास रविवार की शाम जफराबाद विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि गौराबादशाहपुर थाने में महिला और पुरुष आरक्षी के रहने के लिए अलग-अलग बैरक बनाई जाएगी। उक्त बैरक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा तथा यहां आरक्षियों के रहने की उत्तम व्यवस्था की जाएगी।


भूमि पूजन के दौरान जफराबाद विधायक के साथ सीओ केराकत, एस ओ गौराबादशाहपुर रामप्रवेश कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, पन्ना लाल यादव, उमेश सिंह, गुड्डू सिंह, नवीन साहू, मनोज सिंह, लालबिहारी सिंह, अशोक सिंह इत्यादि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो