5000 ना देने पर गुरूजी ने आवास प्लस में नहीं किया पास! तो ग्रामीणों ने प्रधान का घेर लिया आवास



जनसंदेश न्यूज 
दुल्लहपुर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र स्थित करूई ग्राम प्रधान का ग्रामीणों ने घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। उनके आवास के घेराव को लेकर पूरे गांव सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि, काफी समय के बाद सम्भ्रांत नागरिकों के समझाने पर मामला शांत हुआ।  


करूई ग्राम प्रधान अखिलेश तिवारी के आवास का ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह 9 बजे घेराव कर प्रदर्शन किया। मामला बढ़ता देख सम्भ्रांत नागरिकों के समझाने पर मामला हुआ शांत। दरअसल, इन दिनों आवास प्लस का सूची में पात्र अपात्र की जांच शिक्षा जगत से जुड़े अध्यापक और रोजगार सेवक द्वारा कराया गया था। लेकिन 149 सूची में 104 का नाम पात्रों का हो काट दिया। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। 



ग्रामीणो ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि हम लोग मजदूर आदमी है। मेहनत मजदूरी करके किसी तरह गुजरा करते है। लेकिन 5000 रुपये गुरुजी व रोजगार सेवक को नही दिए, तो सूची में अपात्र घोषित कर दिया। जबकि हकीकत है कि झोपड़पट्टी व कच्चे मकान में गुजर बसर करते थे। यहां तक कि प्रधान अखिलेश तिवारी ने कहा कि 149 सूची में नाम था। जिसमें 104 लोगों को नाम काट दिया गया, जो सरासर अन्याय हुआ है। अधिकांश पात्रों का ही नाम काटा गया है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। 


ग्रामीणों ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव को पत्रक सौंपा। जिसपर एसडीएम ने मामले की जांच कर पात्र को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अनिता देवी, आशा, मुरली, बिमला देवी, राजेश्वरी, मंगरी, सविता, रेखा, प्रभावती, सुभाष, सुरेंद्र राम, घूरा, सूबेदार, बालचन्द राम सहित काफी लोग उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार