50 साल के ऊपर वाले पुलिसकर्मियों की तैयार हो रही लिस्ट, स्क्रीनिंग के बाद अगर ऐसा हुआ तो किये जायेंगे रिटायर


जनसंदेश न्यूज़
कानपुर। यूपी के कानुपर में 50 साल के ऊपर की आयु वाले ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जो कामचोर और भ्रष्टाचार में लिप्त है। ऐसे पुलिसकर्मियों को स्क्रीनिंग के बार रिटायर कर दिया जायेगा। ऐसे सभी पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखी जायेगी। डीआईजी डॉ. प्रीतिन्दर सिंह ने यह जानकारी दी। 


उन्होंने बताया कि कानपुर पुलिस विभाग में यह साल की प्रक्रिया है। कहा कि 31 मार्च 2020 को 50 साल या उससे ज्यादा की आयु पार कर चुके सभी पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि किस पुलिसकर्मी के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। कौन पुलिस कर्मी हैं, जो पूरी नौकरी में आधे से ज्यादा समय ड्यूटी पर नहीं आए। इनको स्क्रीनिंग कमेटी छांटेगी। फिर ऐसे पुलिसकर्मियों को रिटायर कर दिया जाएगा।


आपको बता दें कि बिहार में भी कुछ दिनों पहले ऐसा ही कुछ हुआ था। जहां 25 अगस्त को जारी हुए एक पत्र में 50 साल से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों की हर महीने कार्य दक्षता की समीक्षा करने की बात कही गई थी। पत्र के मुताबिक, एक समिति का गठन किया गया जो प्रत्येक महीने की 9 तारीख को 50 साल से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों की समीक्षा करेगी। जिसके बाद विभाग के इस फैसले पर बिहार पुलिस एसोसिएशन ने नाराजगी जताई थी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार