50 लोगों से भरी नाव अंसतुलित होकर चंबल नदी में पलटी, मचा कोहराम, कमलेश्वर महादेव दर्शन करने जा रहे थे लोग

हादसे में अभी तक सात लोगों के मारे जाने की सूचना 



जनसंदेश न्यूज़
राजस्थान। राजस्थान के कोटा जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां खतौली थाना क्षेत्र के चंबल नदी में 50 लोगों से भरी नाव पलट गई। नाव पलटने से एक महिला सहित सात लोग की डूबने से मौत हो गई। सभी लोग खतौली के चंबल ढीबरी गांव से कुछ दूर स्थित बूंदी जिले में कमलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। नाव में 50 लोगों के साथ कुछ दुपहिया वाहन भी लादे गये थे, जिससे यह हादसा हो गया। 


लोगों की माने तो 50 दर्शनार्थी सहित 14 बाइक लादे गये नाव से लोग चंबल नदी पार कर बंूदी जिले में कमलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। क्षमता से अधिक भार होने के कारण बीच नदी में नाव असंतुलित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार सभी लोग नदी में गिर गये। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से 35-40 लोग खुद ही तैर या स्थानीय लोगों की मदद से नदी से निकल गये। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक महिला से सात लोगों की डूबने से मौत हो गई है। 


सूचना मिलते ही डीएम व एसपी मौके पर पहुंच गये और अविलंब रेस्क्यू आपरेशन जारी कर दिया गया। गोताखोरों की मदद से शव को निकाला जा रहा है। घटना को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दुःख जताया है। रेस्क्यू आपरेशन जारी है। अब तक सात शव निकाले जा चुके हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर दुख जताते हुए आलाधिकारियों को लापता व्यक्तियों को जल्द तलाश करने के निर्देश दिए हैं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार