45 दावेदार, सात घंटे नीलामी और 1 करोड़ 19 लाख में बिका 75 लाख का प्लाट


संतोष तिवारी ‘बिंदास’
वाराणसी। विकास प्राधिकरण की कमाई बढ़ाने के अपने मंसूबे में मंगलवार को वीडीए वीसी राहुल पांडेय कामयाब दिखे। ई-ऑक्सन के तहत पहली बार बोली में वीडीए को लाखों की कमाई हुई और 77 लाख 98 हजार का प्लाट एक करोड़, 18 लाख 93 हजार में बिक गया। वीडीए वीसी इस कमाई से गदगद हैं उन्हें नवरात्रि में और भी कमाई की आस बढ़ गई है।


वीडीए ने लालपुर आवासीय योजना और रामनगर आवासीय योजना के तहत 113 सम्पत्तियों की बोली ई-ऑक्शन से कराई तो उसके चौंकाने वाले परिणाम सामने आए। लालपुर आवासीय योजना के 125-ए प्लाट को बेचने में वीडीए को लाखों फायदा हुआ। वीडीए वीसी राहुल पांडेय ने बताया कि दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक बोली लगी जिसमें 45 लोगों ने प्रतिभाग किया। प्लाट का निर्धारित आरक्षित मूल्य जो रखा गया था उससे कही ज्यादा बोली लगाकर लोगों ने प्लाट खरीदा। उन्होंने बताया कि पितृपक्ष के बाद प्लाट खरीदना शुभ माना जाता है उस धार्मिक महत्व का लाभ भी वीडीए को मिला है। वहीं बाकी के फ्लैट व मकानों में भी काफी लोगों ने उच्चतम बोली लगाई है जिससे वीडीए को अच्छी-खासी राजस्व मिली है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार