20 लाख दो, वरना लड़के को जान से मार देंगे, दो दिन पहले गायब हुए किशोर के परिजनों से मांगी फिरौती



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछियां गांव से दो दिनों पूर्व गायब किशोर के अपरहण की रिपोर्ट गुरुवार को दर्ज हुई। अपहरणकर्ताओं ने गायब युवक के मोबाइल से परिजनों को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। इसके बाद परिजन गुरुवार को सदर कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे और युवक के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस अज्ञात अपहकरणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर सुराग तलाशने में जुट गयी। घटना को लेकर बिछियां गांव सहित जिला मुख्यालय पर तहर-तरह की चर्चाएं रहीं। 


जानकारी के मुताबिक बिछिया गांव निवासी नन्दलाल जायसवाल का 17 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ उर्फ वीरू मंगलवार की दोपहर घर से अचानक गायब हो गया। सूत्र बताते हैं कि उसी दिन सिद्धार्थ ने अपने मोबाइल से शाम के वक्त जीजा से बातचीत की। इसके बाद रात को पुनः सिद्धार्थ का उसके जीजा से टेलीफोनिक बातचीत हुई। इसके बाद किशोर का मोबाइल बंद हो गया। दूसरी ओर किसी अनहोनी की आशंका से परेशान परिजन लगातार सिद्धार्थ की तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। 


इसी बीच गुरुवार की सुबह सिद्धार्थ के घर के मोबाइल पर फोन आया कि तुम्हारा लड़का हमारे पास है। उसकी सलामती चाहते हो तो 20 लाख रुपये दे दो, वरना तुम्हारे लड़के को मार देंगे। अपहरणकर्ताओं द्वारा फिरौती की रकम मांगने व लड़के को जान से मारने की धमकी मिलने से परिजन परेशान हो गए और उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को घटना से अवगत कराया। 


पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की और किशोर के तलाश में जुट गयी। किशोर की तलाश में गठित टीम बिछियां गांव स्थित अपहृत किशोर के घर पहुंची और परिजनों से मिलकर घटना से जुड़ी जानकारी जमा की। सदर कोतवाल बृजेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि अपहृत किशोर के मोबाइल का अंतिम लोकेशन बिछियां गांव में पाया गया। इसी आधार पर पुलिस आगे की तफ्तीश कर रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा