विश्व फोटो ग्राफी दिवस एकजुट हुए फोटोग्राफर, बोले, सरकार से सम्मान की लड़ेंगे लड़ाई
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। सोशल डिस्टेंस के साथ नगर से सटे एक सभागार में विश्व फोटो ग्राफी दिवस मनाया गया। जिसमे जिले के प्रसिद्ध 20 फोटो ग्राफरो ने भाग लिया। कोरोना वायरस को देखते हुए कार्यक्रम में सीमित फोटो ग्राफरो को ही आमन्त्रित किया गया थ । वैसे बात करंे तो जिले में 10,000 से अधिक फोटो ग्राफरो की संख्या है। लेकिन गिने चुने ही फोटो ग्राफरो के बीच दिवस मनाया गया।
उक्त अवसर पर फोटो ग्राफर्स एसोसिएशन बलिया इकाई का गठन किया गया और कुछ फोटोग्राफरों को एसोसिएशन की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयीं। फोटो ग्राफर और संरक्षक ई अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि दम तोड़ रहे फोटोग्राफरों के लिए सरकार को गंभीर रूप से सोचना चाहिए और उनके परिवार को आर्थिक रूप से मद्त करनी चाहिए, इसके लिए प्रयास यही होगा एसोसिएशन उनके लिए हमेसा आगे रहेगा।
यह है एसोसिएशन के नए चेहरे
कार्यक्रमके दौरान अध्यक्ष सुधीर कुमार, महासचिव विवेक कुमार गुप्ता, संरक्षक मण्डल ई अशोक कुमार, मनीष सिंह, दयाशंकर वर्मा, राजू जायसवाल, जवाहर जायसवाल, मदन यादव के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो शाहिद, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, सरफराज अहमद,शंभु नाथ गुप्ता, मनोज गौतम तथा सचिव मोहम्मद अफजाल अहमद, राजू कुमार, चन्दन यादव, रविशंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार दूबे, कोषाध्यक्ष मनीष सिंह, मीडिया प्रभारी रोशन जायसवाल व सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक सागर को चुना गया।