वायरल वीडियो के बाद मचा हड़कंप, डीएम के निर्देश के बाद चेयरमैन पति व सभासद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वायरल वीडियो में नगर पंचायत में कमीशनबाजी को लेकर हो रही चर्चा
जनसंदेश न्यूज़
ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय थाने में गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष पति संजय कुमार व सभासद मनीष विश्वकर्मा के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। वही पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मानहानि की धारा 500 आईपीसी, 66ई, 71 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि बीते दिनों ओबरा नगर पंचायत का एक वायरल वीडियो खूब चर्चा में रहा। वायरल वीडियो में एक शख्स विभागीय कमीशन को लेकर चर्चा करता नजर आ रहा था। साथ ही वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स द्वारा जिले के आला अधिकारियों को संबोधित करते उनको नगर पंचायत के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो के धन में से कमीशन बांटने की बात बता रहा है।
वायरल वीडियो की जानकारी जिलाधिकारी को होते ही उन्होंने तत्काल जांच कर कार्यवाही करने का आदेश दिया था। उसी क्रम में जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा अधिशासी अधिकारी ओबरा को पत्र जारी कर कार्यवाही करने का आदेश दिया गया था। मामले में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि बीते 13 अगस्त को एक विडीयो वायरल हुआ था। जिसमें अध्यक्ष नगर पंचायत ओबरा के पति संजय कुमार द्वारा जिला प्रशासन के विरुद्ध धन के लेनदेन के झुठे एंव गम्भीर आरोप लगायें गये थे। प्रथम दृष्टि में वायरल वीडियो देखने में रियल लग रहा है। उन्होंने वायरल वीडियो की सीडी के साथ नगर पंचायत ओबरा के अधिशासी अधिकारी को आदेश जारी कर इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही थी।