ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, ऑटो चालक की मौत



जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौकी अंतर्गत मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर सतौहा पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को देर रात ट्रक की टक्कर से ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। 
जानकारी के अनुसार मड़िहान थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी रामनिरंजन पुत्र पलटू अपना ऑटो लेकर कर्मा की तरफ जा रहा था। तभी सोनभद्र की तरफ से आ रही ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे राजगढ़ चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने घायल ऑटो चालक को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां मंगलवार को इलाज के दौरान ऑटो चालक की मौत हो गई। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक से ऑटो में धक्का लगने के बाद ट्रक चालक ट्रक खड़ी करके फरार हो गया। वहीं पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार