तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने अस्पताल से दो महिला सहित तीन को भेजा जेल, अब तक 14 लोग हो चुके है गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
गभिरन/जौनपुर। फिरोजपुर गांव में बीते रविवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में दो सगे भाई सहित तीन की मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार की शाम आरोपित बनाए गये दो महिला सहित तीन लोगों को जिला चिकित्सालय से हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। इसके पूर्व दोनों पक्षों से ग्यारह आरोपितो को पुलिस जेल भेज चुकी है।
उक्त गाँव में भूमि विवाद को लेकर रामचंदर पासवान और पड़ोसी रामखेलावन के बीच जमकर मारपीट हो गई थी। जिसमें एक पक्ष से दो सगे भाई राम चंदर और बैजनाथ तथा दूसरे पक्ष के राम खेलावन की मौत हो गई। मृतक रामखेलावन के पुत्र निन्हू की तहरीर पर नौ आरोपितों के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष के मृतक रामचंदर के पुत्र मुकेश की तहरीर पर दस आरोपितांे के खिलाफ समान धारा, हत्या, बलवा, तोड़फोड़, जानसे मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
घटना में दोनों पक्षों से उन्नीस लोगों को आरोपित बनाया गया है। जिसमें बीते मंगलवार को ग्यारह आरोपितांे को पुलिस जेल भेज चुकी थी। एक पक्ष से आरोपित भाना देवी और राजेश कुमार तथा दूसरे पक्ष से इंदू देवी का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा था। जहाँ से तीनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।