टहलने निकले लोगों को रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, मची सनसनी



जनसंदेश न्यूज़
सादात/गाजीपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के उत्तरी फाटक के पास शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से शव के शिनाख्त के लिए पूछताछ की, लेकिन असफलता हाथ लगी। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेaज दिया।  


टहलने निकले लोगों को रेलवे  ट्रैक पर शव दिखाई दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अगमदास ने उसके जेब की तलाशी ली, तो कोई ऐसा कागजात हाथ नहीं लगा, जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके। मृतक का सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे उसकी पहचान में मुश्किल हो रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि संभवतः ट्रेन की चपेट मे आने से युवक की मौत हुई हैं। मृतक नीले रंग चेकदार शर्ट व उसी कलर का लोअर पहने हुए था। उसके पैर मे चप्पल भी नहीं था।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा