सोशल मीडिया पर जिसके खिलाफ चली मुहिम निकला अपराधी

 


भेलूपुर और लंका में लूट, बलवा समेत कई मामले पूर्व से दर्ज


 रवि प्रकाश सिंह


वाराणसी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक युवक को दुगार्कुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह पर पिटाई का आरोप लगाया। लेकिन जब पुलिस ने प्रकरण की जांच की तो पता चला मामला पूरी तरह से झूठ और निराधार है। जिस युवक का वीडियो वायरल किया गया उसके खिलाफ संगीन धाराओं लंका और भेलूपुर थाने में मामले दर्ज है। इस प्रकरण को सोशल साइट पर जाति विरोधी काम का हवाला दिया गया और जमकर वायरल किया गया। कुछ सामाजिक संगठनों ने तो बकायदा इस प्रकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने भेलूपुर सीओ को जांच सौंपी। जिसमें उक्त युवक का काला चिठ्ठा निकलकर सामने आया। हालांकि एसपी सिटी ने कहा कि मामले की जांच अभी बंद नहीं हुई है जो आरोप लगे हैं उसकी गहनता से पड़ताल की जायेगी। दोषी कोई भी हो कार्रवाई से परहेज नहीं किया जायेगा।


जांच के प्रारंभिक चरण में यह बात खुलकर सामने आयी है कि युवक अनूप तिवारी, निवासी हालपता सरायनंदन थाना भेलूपुर, मूल निवासी गायत्री मंदिर के पीछे, सैयदराजा, जनपद चंदौली का आठ अगस्त को भेलूपुर क्षेत्र में इसका झगड़ा हुआ था। नौ अगस्त को भी उसी सम्बन्ध में वो इलाके में मौजूद था तो सब इन्स्पेक्टर प्रकाश सिंह द्वारा उक्त को पकड़कर 151 सीआरपीसी में चालान किया गया था। सम्बंधित मजिस्ट्रेट के यहां उसे पेश किया गया जहाँ से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।


एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का एक आपराधिक इतिहास रहा है। अनूप तिवारी पर इसके पूर्व भी थाना लंका और थाना भेलूपुर पर मारपीट, लूट और आर्म्स एक्ट के मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा मई महीने में भी इसके विरुद्ध लड़ाई झगड़े में इसका 151 में चालान हुआ था।


युवक का आपराधिक इतिहास


थाना भेलूपुर 147, 148, 149, 336, 352, 504, 506 एससी/एसटी एक्ट,


थाना भेलूपुर अपराध संख्या 170-2019  धारा-147, 323, 504, 506


थान भेलूपुर अपराध संख्या 0201-2019, धारा-3/25 आर्म्स एक्ट


थाना भेलूपुर अपराध संख्या 0445-2019 धारा-323, 504, 506


लंका थाने में अपराध संख्या 0735/2019, 323, 392, 504, 506


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार