शौच को गई किशोरी का बनाने लगे वीडियो, परिजनों की शिकायत पर दबंगों ने पीटा, सुनवाई ना होने पर एसपी से लगाई न्याय की गुहार
जनसंदेश न्यूज़
करछना/प्रयागराज। थाना क्षेत्र करछना के भगनपुर पोतनिहा गांव में 25 जुलाई को सुबह 5 बजे गांव के बाहर बाग की तरह एक किशोरी शौच के लिए गयी थी। उसी बीच गांव के कुछ मनबढ़ लड़को ने किशोरी का दुपट्टा छीनकर वीडियो बनाने लगे। शोर मचाने पर आस-पास के लोग जब इकट्टा हुये, तो उक्त मनचले वहां से फरार हो गये।
उक्त घटना की जानकारी किशोरी ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को दी। परिजन आरोपियों के घर उलाहना देने गये तो जिससे खुन्नस खाकर आरोपी किशोरी के परिजनों की जमकर पिटाई कर दी। जिसमें महिलाओं समेत परिजनों को चोट आयी। घटना की सूचना थाना करछना पर दी गयी थी। जिसपर पुलिस ने न तो डाक्टरी मुआयना करायी और न ही मुकदमा दर्ज कराना मुनासिफ समझा। वहीं आरोपियों द्वारा लगातार पीड़ित किशोरी के परिजनों को धमकी दी जा रही है। आहत परिजनों ने एसएसपी प्रयागराज को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।