शराब की दुकानों का निरीक्षण करने अचानक धमके एसडीएम, गाइड लाइन के पालन का दिया निर्देश, मची खलबली



जनसंदेश न्यूज़
सकलडीहा/चंदौली। अवैध मादक पदार्थो बिक्री पर रोक लगाने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार को उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार के साथ आबकारी इंस्पेक्टर गौरव सिंह सकलडीहा सहित विभिन्न अंग्रेजी बीयर और देशी सरकारी शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस सोशल डिस्टेंस और जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया। विभागीय जांच पड़ताल से दुकानदारों में खलबली मच गया।


सकलडीहा कस्बा में संचालित बीयर, अंग्रेजी और देशी शराब दुकानों की स्टॉक से लेकर बिक्री रजिस्टर की जांच किया। इस दौरान दुकानदारों को अवैध मादक शराब दुकान में पाये जाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दिया। चेताया कि निर्धारित रेट से अतिरिक्त लेने की सूचना पर अनुज्ञापी के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जायेगा। इसके अलावा डेढ़ावल, कमालपुर, भोजापुर आदि दुकानों का औचक निरीक्षण किया। 


दुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अतिरिक्त समय से पूर्व या देर तक दुकान खोलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दिया। सकलडीहा देशी सेल्समैन द्वारा सुबह-सुबह शराब बेचने की सूचना पर कड़ी फटकार लगाया। एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की बिक्री की सूचना को लेकर अभियान चलाकर जांच किया जा रहा है। इस मौके पर सकलडीहा कोतवाल वंदना सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर गौरव सिंह, भूवेश चन्द्र कुशवाहा मौजूद रहे।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा