शहाबगंज के इस गांव में लगेगी भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर की भव्य प्रतिमा, हुआ भूमि पूजन



जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। क्षेत्र के किड़िहिरा गाँव में डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की भव्य प्रतिमा का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को भूमि का पूजन भी कराया गया। दलित बस्ती के पास लगभग तीन बिस्वा जमीन अम्बेडकर पार्क के नाम से है। जहां अम्बेडकर की भव्य प्रतिमा लगाने के लिए जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व पत्रकार रतीश कुमार ने भूमि पूजन किया। 



पूर्व में उक्त स्थल पर ग्रामीणों ने मिट्टी की मूर्ती बनाकर पूजा पाठ शुरू किया, लेकिन अब ग्रामीणों के सहयोग से भारत रत्न बाबा साहब की भव्य प्रतिमा का निर्माण कराया जायेगा। इस अवसर पर डा.देवेंद्र सिंह, मिथिलेश, अरुण गुप्ता, शशि शेखर, श्यामदुलार, रामसखी, दीना नाथ, श्यामजी, रघुनाथ, मढ़ी राम, अशोक, शिवपूजन, रविकान्त, सत्येन्द्र कुमार, सन्तोष, सुनील, दिनेश, चन्द्रशेखर,  लालता, गुलाब, रामबली, रामधनी ,सूरज, रामकिशुन, पारसनाथ, सीमा, धनावती, मालती, पुष्पा आदि उपस्थित थे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार