शार्ट सर्किट होते देख मोटर बंद करने गया किसान, करंट की चपेट में आने से मौत, परिजनों में कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
ड्रमण्डगंज/मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के धमौली गांव में शुक्रवार की सुबह सिचांई करने के लिए किसान के द्वारा मोटर लगाया गया था। जहां ट्रासफार्मर में शार्ट सर्किट होता देखकर किसान मोटर को बंद करने के लिए गया कि करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गये। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि हलिया थाना क्षेत्र के धमौली गांव निवासी इंद्रलोक मौर्य (50) पुत्र राजेंद्र मौर्य शुक्रवार को खेत की सिंचाई करने के लिए मोटर पंप को लगाया था कि अचानक ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होता देखकर मोटर पंप को बंद करने के लिए गया। उसी दौरान करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर मौके पर पंहुचे परिजनों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गये। जहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक जायसवाल ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार