सीएमओ से डीमोशन किये गये डाक्टर हुए लापता, तलाश में जुटे एसपी, एसएसपी शौच के लिए बोलकर......
चालक से शौच के लिए बोलकर गाड़ी से उतरे थे डाक्टर, फिर हुए लापता
पूर्व में बस्ती जिले के सीएमओ पद से हुआ था डिमोशन
मौके पर पहुंचे एसपी, एएसपी व सीएमओ
जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। कछवां क्षेत्र के भटौली पुल के समीप मीरजापुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जय प्रकाश त्रिपाठी (55) वाराणसी से मीरजापुर जाते समय शौच के लिए अपने निजी वाहन से उतरने के पश्चात लापता हो गए। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुसंडी चौकी अंतर्गत शनिवार को सुबह करीब 9 बजे डॉक्टर जय प्रकाश त्रिपाठी अपने ड्राइवर पवन कुमार के साथ वाराणसी से मीरजापुर ड्यूटी पर जाते समय बेदौली गांव के समीप स्थित भटौली पुल के पास शौच के लिए उतरे उसके पश्चात लापता हो गए।
वही ड्राइवर पवन के अनुसार भटौली पुल के पास डॉक्टर ने बोला कि पेट बहुत गड़बड़ है गाड़ी को रोको हम शौच कर के आ रहे हैं। इतना कहते हुए गाड़ी से उतरकर नीचे गंगा की ओर चले गए। वही डॉक्टर के अधिक समय में न लौटने के पश्चात ड्राइवर ने वाहन से उतरने के बाद डॉक्टर के गए हुए रास्ते पर गया और उसने जोर-जोर से आवाज लगाने लगा फिर भी कोई जानकारी न होने पर आनन फानन में ड्राइवर ने घटना की जानकारी डॉक्टर की पत्नी सुनंदा व 112 पर दी।
वही मौके पर पहुंची पीआरवी 112 पुलिस ने स्थानीय थाना को अवगत करा दिया। और मौके पर पहुंची डॉक्टर की पत्नी सुनंदा जो कि मण्डलीय कैंसर अस्पताल वाराणसी में कार्यरत है। डॉक्टर दंपती को एक बेटी और बेटा भी है। वही डॉक्टर सुनंदा ने बताया कि बस्ती जिले के सीएमओ होने के नाते जिले का भार अधिक बढ़ गया था, जो कि पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में थे। और मेरे कहने के अनुसार डिमोशन कराकर मीरजापुर मण्डलीय अस्पताल में कार्यरत हो गए। और बोल रहे थे की मेरा कोविड में दो दिन बाद से ड्यूटी लगने वाला है और सभी डाक्टर कोविड 19 कोरोना से संक्रमित होकर मर जा रहे है अब हम भी मर जाएंगे।
वही मौके पर पहुंचे देहात कोतवाली थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, ने खोजबीन जारी किया और देर शाम तक कोई पता नहीं चल सका। वही मौके पर एसपी अजय कुमार सिंह, एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा, कछवां थानाध्यक्ष सुभाष चन्द्र राय, डॉग स्क्वायड समेत सीएमओ ओपी तिवारी, कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सीबी पटेल समेत तमाम आला अधिकारी पहुंचे।