सर्पदंश से दो मौत, परिजनों में मचा कोहराम


जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र के सूर्जवार गांव निवासी 35 वर्षीय युवक को विषैले जानवर ने अपना शिकार बना लिया। जिससे युवक की रविवार की सुबह मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 


बताया जाता है कि पड़री थाना क्षेत्र के सूर्जबार, मोहनपुर गांव निवासी पप्पू मोर्या पुत्र लालचंद मौर्या उम्र 35 वर्ष को किसी विषैले सर्प ने काट लिया। जिसके बाद परिजनों ने उपचार हेतु युवक को सूर्जवार से रैपुरिया लेकर गए। जहां स्थिति गंभीर होने के बाद रैपुरिया से झाड़-फूंक के लिए चंदौली लेकर गए। जहां चंदौली में पप्पू मोर्या की मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक को एक लड़का व चार लड़की हैं। 


दूसरी घटना हलिया थाना क्षेत्र के नेडी कठारी गांव में सर्पदंश से युवक की मौत हो गई। हलिया थाना क्षेत्र के नेडी कटारी गांव में शनिवार की देर रात युवक लवकुश पुत्र इंद्र कुमार घर के अंदर चारपाई पर सो रहा था, जहां इसी बीच जहरीले सर्प ने युवक को काट लिया। घटना के बाद युवक को परिजनों ने झाड़-फूंक के लिए ले गए, जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार