सराफा व्यवसायी से दिनदहाड़े लूट, 2 लाख के सोने व चांदी के आभूषण लेकर बदमाश फरार


जनसन्देश न्यूज 
ज्ञानपुर/भदोही। जनपद में आपराधिक वारदातों में कोई कमी नही होती दिख रही है, लूट आदि के कई मामलों में जनपद पुलिस की असफलता की वजह से आये दिन बदमाश लूट व छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पिछले दिनों मोटरसाइकिल लूट की घटना के मामले में अभी तक पुलिस किसी भी नतीजे पर नही पहुँची थी कि बुधवार को ऊंज थाना क्षेत्र के रोही-शुकुलपुर मार्ग के निकट एक स्वर्ण व्यवसायी का सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। उसके पास से छीने गए झोले मेें डेढ़ से दो लाख के गहने बताए जा रहे हैं। घटना की खबर लगते ही ऊंज थाने की फोर्स मौके पर पहुंच कर घटना के छानबीन में जुट गयी। 
जानकारी के अनुसार ऊंज थानाक्षेत्र के रोही-शुकुलपुर मार्ग के चिलरा गांव में मुसहर बस्ती के पास 55 वर्षीय कपूरचंद झोले में जेवर रखकर दुकान से घर जा रहे थे। अभी वह घर से कुछ दूर ही थे कि अचानक पीछे से बाइक सवार कुछ बदमाश पहुंचे और अचानक झपट्टा मारकर बदमाशों ने उनके हाथ से झोला छीन लिया। इसके बाद गहनों से भरा झोला लेकर फरार हो गए। 
झोले में डेढ़ से दो लाख के जेवर बताए जा रहे हैं। घटना में बाइक सवार तीन बदमाश शामिल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ऊंज मय पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की तहकीकात कर अपराधियों के खोजबीन में जुट गए हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार