सड़क पार कर महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत



जनसंदेश न्यूज
मड़िहान/मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी बाजार में सड़क पार कर रही 65 वर्षीय महिला की ट्रक के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार इन्द्रावती पत्नी राम बहाल घर से निकलकर सड़क पार करना चाहती थी कि तब तक ट्रक के चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गयी। परिजन इलाज हेतु जब तक डॉक्टर के पास पहुँचे की इंद्रावती की मौत हो चुकी थी। घटना देखकर तत्काल मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गयी।


इधर धक्का मारने वाला ट्रक चालक अपनी ट्रक सड़क किनारे खड़ा करके भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दी व ट्रक को कब्जे में लेकर थाने चली आई। मृतका का पति कई वर्षों से परिवार के साथ कलवारी बाजार मे मकान बनवाकर रहता था जो कि बीज भंडार की दुकान खोलकर जीकोपार्जन करता है। मृतका को एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो