सावधान! ठगों ने पीएम मोदी की मदद के नाम महिला को कुछ ऐसे बनाया ठगी का शिकार

21 हजार भेजने के बाद मांग रहा था पैसा



जनसंदेश न्यूज़
दुल्लहपुर/गाजीपुर। साइबर अपराधियों द्वारा किये जा रहे ठगी की घटनाओं से  बचने के लिए दिन पर दिन चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बाद भी लोगों में जागरूकता नहीं आ रही है। ताजा मामला स्थानीय थाना क्षेत्र का हैं, जहां  शनिवार को देवा (पांडेयपुरा) निवासी सरिता पांडेय पत्नी अंगद को 25 लाख की लाटरी निकलने का झांसा देकर उसके खाते से 21 हजार रुपये ठग लिये। 
पीड़ित महिला ने रविवार को दुल्लहपुर थाने में लिखित तहरीर में बताया कि शनिवार को उसके मोबाइल पर पीएम मोदी की तरफ से 25 लाख रुपए की लाटरी जीतने की सूचना मिली। जिसके एवज में जालसाज ने पहले 6 हजार रुपया रजिस्ट्रेशन के नाम पर मांगा पीड़िता के पुत्र पंकज पांडेय ने  मां को सलाह दिया कि 6 हजार भेज दो मोदी के तरफ से पैसा आया है, तुमको भी 25 लाख मिल जाएगा। 
जालसाज द्वारा बताए गए खाते में पैसा भेजने पर जालसाज ने कहा कि रजिस्ट्रेशन हो गया, लेकिन टैक्स का 15 हजार दो सौ फिर भेजिए तब पैसा जायेगा भेजिए। इस प्रक्रिया को पूरा करते हुए महिला ने फिर व्यक्ति के खाते में 15200 भेज दिया। तीसरी बार जब ठीक 12000 की मांग की तो महिला के होश उड़ गए, उसको लगा कि हम ठगी की शिकार तो नहीं हो गई। जब आसपास के लोगों को उसने इस घटना के बारे में बताया तब पता चला कि हम ठगी की शिकार हो गए हैं। 
बदहवास महिला ने बताया कि उक्त साइबर अपराधी ने अपना पता मुंबई के बांद्रा बताया और जिस खाते में पैसा भेजा गया है उसका खाता नंबर भी बताया। इस मामले में दुल्लहपुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है महिला द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दी गई है। पीड़िता का पति मजदूरी का काम करता है, घटना से पीड़िता सदमे में है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार