साथियों संग तालाब में नहाने गये किशोर की डूबकर हुई मौत
जनसंदेश न्यूज
मड़िहान/मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेदौली गांव के बसहटिया मोहल्ले निवासी किशोर की गांव के ही तालाब में डूब जाने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर भोला पुत्र पिन्टू 13 वर्ष गांव के किनारे तालाब में नहाने हेतु अपने साथियों के संग गया था। जहां नहाते हुये गहरे पानी में चल जाने से किशोर डूब गया। काफी समय तक जब बाहर नहीं निकला तो साथियों ने सूचना परिजनों को दिया।
मौके पर परिजनों के साथ ग्रामीण पहुँचकर तालाब के अन्दर काफी देर तक खोजबीन कर किसी तरह निकालकर उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेहरा लेकर गये। जहाँ देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया। मृतक दो बहन व दो भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।