रात 11 बजे कीचड़ से भरे गढ्ढे में कूद कर व्यवसायी की मदद करने लगे सपा के राष्ट्रीय सचिव, क्या है पूरा मामला?

टीन सेड लेकर जा रहे व्यक्ति की ट्राली सड़क पर कीचड़ में पलटी


लाख प्रयासों के बावजूद रात के अंधेरे में कोई मदद को नहीं आया आगे


मार्ग से गुजर रहे पूर्व विधायक की नजर पड़ते ही मदद को कीचड़ में कूदे




जनसंदेश न्यूज़
कमालपुर/चंदौली। पूर्व विधायक एवम सपा राष्ट्रीय सचिव ने सड़क पर पलटी टिन व्यवसायी की ट्राली को खुद पानी युक्त गढ्ढे में कूद कर बाहर निकलवाया। 


गौरतलब हो कि सकलडीहा अंमडा मार्ग पर दिग्घी गांव के पास सड़क पर  टिन व्यवसायी जव्वाद अली अपने दो पुत्रों सहित साईकिल ट्राली पर  सैकड़ों टिन लादकर गुरुवार की शाम अंमडा गांव से अपने घर इनायतपुर आ रहा था। तभी सड़क पर गढ्ढे में पानी होने के कारण सगड़ी ( टाली) पलट गई। जिससे ट्राली पर लदा टिन गिर कर बिखर गया। टिन व्यवसायी अपने पुत्रों सहित लाख निकलने का प्रयास किया, परन्तु टिन से लदी ट्राली नही निकाल सका।


हताश होकर राहगीरों से मदद मांगता रहा। परन्तु रात होने से कोई मदद करने को तैयार नही होता। इसी बीच सैयदराजा की तरफ से पूर्व विधायक एवं सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने स्वयं पलटे ट्राली साइकिल पर लदे व्यापारी की ट्राली को पानी मंे कूद कर अपने मातहतों संग ट्राली को पानी से बाहर निकलवाए। जहां एक तरफ 11 बजे रात्रि कोई भी राहगीर उक्त व्यक्ति की मदद को तैयार नही हुआ, ऐसे में पूर्व विधायक देव दूत बनकर उसकी मदद करने को पहुँच गये। उन्होंने पानी कीचड़ की परवाह किये बगैर गढ्ढ़े में कूदकर व्यवसायी की मदद की।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार