पुलिस ने 6 पशु तस्करों को दबोचा, बिहार तस्करी के लिए जा रही 9 गाय हुए बरामद



जनसंदेश न्यूज 
जमानियां/गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों से 9 गाय सहित 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक मंजर अब्बास ने मंगलवार की शाम 7.30  क्षेत्र के महेवा नहर पुलिया के पास से गो तस्कर आसिफ कुरैसी निवासी बुद्धिपुर दुरहिया को गिरफ्तार किया। तो वही उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने सांय 6.30 बजे एक पिकप सहित दो राशि गाय के साथ दो तस्कर राजेश वर्मा निवासी देवैथा व दीपक गुप्ता निवासी बडौरा थाना रामगढ़ कैमूर बिहार को गिरफ्तार किया। 


इसी प्रकार बुधवार की सुबह पांच बजे धुस्का तिराहा के पास से उपनिरीक्षक संतोष कुमार व मंजर अब्बास ने सात राशि गोवंश सहित तीन गो तस्कर मनोज बिन्द निवासी मानिकपुर-कोटे थाना करण्डा व इन्दल राम, राजेश राम निवासी पिपरीड़ीह थाना सराय लखन्सी मऊ को गिरफ्तार किया। पशु तस्करों ने पूछताछ में बताया कि सभी गोवंशों को वध के लिए बिहार राज्य ले जाया जा रहा था। 


कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। गिरफ्तार सभी पशु तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। यह लंबे समय से पशु तस्करी के कार्य में लिप्त थे। टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार, मंजर अब्बास, कांस्टेबल विवेक पाण्डेय, रत्नेश कुमार, अभिजीत सिंह, रविकुमार, गोविन्द सिंह आदि मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार