प्रेमजाल में फंसाकर पहले बनाया MMS, फिर लगातार दो माह तक करता रहा दुष्कर्म, पूरे परिवार को जहर.....

आरोपी ने किशोरी के पूरे परिवार को जहर देने की दी धमकी 


सहमी किशोरी ने परिवार से बताई पूरी बात तो खुली पोल


पीड़िता व परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज


आरोपी पड़ोसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर  भेजा जेल




जनसंदेश न्यूज 
मरदह/गाजीपुर। थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में की नाबालिग किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। युवक उसका अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर लगातार दो महीनों तक बिना मर्जी के उससे संबंध बनाता रहा है। पीड़िता के पिता ने थाने में दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत कराया है। अलर्ट पुलिस ने आरोपी को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी को पड़ोस का ही एक युवक प्रेम जाल में फांस कर उसका अश्लील वीडियो व फोटो मोबाइल में बना लिया। इसके बाद इसी फुटेज को वायरल करने की धमकी देने लगा। किशोरी लोक लाज की भय से उसकी सभी शर्तो पर राजी हो गई। जिसके बाद युवक ने अपने घृणित मानसिकता को पूरा किया।
युवक ने किशोरी से लगभग दो महीनों तक शाररिक संबंध बनाता रहा। हद तो तब हो गई जब, बीते 12 अगस्त को किशोरी ने जब परिवारजनों का हवाला देकर  युवक से मिलने से इंकार कर दिया। जिसके बाद युवक ने किशोरी से पूरे परिवार को सल्फास खिलाने की बात कहा। किशोरी उसकी खौफनाक बात करने से सहम गई। उसका कहना था कि हमे तुम्हारे परिवार से कोई लेना देना नहीं है, अगर हमारी बात नहीं मानी तो तुम्हारा फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दुंगा। किशोरी ने उसकी बात नहीं मानी। 


जिसके बाद पुनः 17 अगस्त को धमकी देने लगा। इस पूरे मामले को किशोरी ने अपने परिवार से बताई। परिजनो ने थाने पहुंचकर नामजद आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मंगलवार की दोपहर युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। सीओ कासीमाबाद महमूद अली ने बताया कि पीड़िता के पिता के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पड़ोस के ही 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार