पूजा में शामिल हुई महिला होमगार्ड निकली कोरोना पॉजीटिव, मचा हड़कंप, होमगार्ड पिता के थाने में भी खलबली



जनसंदेश न्यूज़
लालापुर/प्रयागराज। लालापुर क्षेत्र के सोनवै गांव में रविवार के दिन एक महिला होमगार्ड के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने गांव को सील कर दिया। वही जब पता चला कि महिला गार्ड का पिता भी गार्ड है और लालापुर थाने की डॉयल 112 की जीप का चालक है, तो लालापुर थाने में भी पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया। लालापुर थाने को रविवार के दिन पूर्ण रूपेण सेनिटाइज किया गया।
लालापुर थाने के सोनवै गांव की एक युवती होमगार्ड है जो इन दिनों शहर के किसी थाने में कार्यरत है। शनिवार के दिन उसके पैतृक आवास सोनवै गांव में पूजा पाठ का आयोजन था। जिसमें महिला होमगार्ड भी शामिल हुई थी। रात में अचानक उसकी तबियत खराब हुई तो उसे बेली अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिससे उसे भर्ती कर लिया गया। रविवार की सुबह सूचना लालापुर पहुंची तो हड़कम्प मच गया। 
सूचना पर प्रशासन ने गांव को सील कर दिया। उधर जब पता चला कि महिला गार्ड का पिता भी लालापुर थाने में गार्ड है और इन दिनों थाने की यूपी डॉयल 112 की गाड़ी का चालक है तो लालापुर थाने के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। गंभीरता से लेते हुये एसओ अमित कुमार राय ने थाने को सेनिटाइज करवाया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार