पिता और बड़े भाई पर ही युवक के हत्या का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, घंटों बाद माने



जनसंदेश न्यूज़
पवांरा/जौनपुर। पवांरा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत पवांरा बाजार में रविवार की सुबह उस समय हड़कम्प मच गया, जब पिता और बड़े भाई पर ही युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए लोगों ने चक्काजाम कर यातायात प्रभावित कर दिया। जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष पवांरा व कोतवाल मछलीशहर दिनेश प्रकाश पाण्डेय मयफोर्स पहुंचे और किसी तरह से जाम को समाप्त कराया। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार पवांरा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत पवांरा बाजार निवासी आकाश मोदनवाल (23) पुत्र मिठाई लाल मोदनवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। आकाश की शादी भी नहीं हुई थी। मौत की सूचना पाकर उसके रिश्तेदार भी पहुंच गये। रविवार की सुबह ही मृतक के परिजन पुलिस को बगैर सूचना दिये ही शव को दाह-संस्कार के लिए प्रयागराज लेकर चले गये। जब यह सूचना बाजार वालों को लगी मिली तो लोगों ने हत्या का आरोप उसके पिता मिठाई लाल, बड़े भाई प्रकाश मोदनवाल, चाचा बाबूलाल मोदनवाल पर लगाते हुए दाह-संस्कार रोकने और पोस्टमार्टम कराने की जिद पर अड़ गये। 


पुलिस ने जब नहीं सुना तो लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग पवांरा बाजार में जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग जाम कर दिये। जाम लगने की सूचना पर पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे। सूचना पर थानाध्यक्ष पवांरा सै. हुसैन मुन्तजर व कोतवाल मछलीशहर दिनेश प्रकाश पाण्डेय मयफोर्स पहुंच गये और किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाये। जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि ये मौत नहीं ये हत्या है। 


सूचना पर क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह व एसडीएम अमिताभ यादव भी पहुंच गये थे। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह ने बताया कि युवक की मौत जहर खाने से हुई थी और परिजनों को कोई एतराज नहीं था। परिजन शव को दाह-संस्कार करने के लिए प्रयागराज ले गये तो बाजार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बेवजह हाइवे जाम कर दिया। हाइवे जाम करने वालों को चिन्हित कर मुकदमा थाने में दर्ज किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार