पिकनिक मनाने जा रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत, दो गंभीर
सदर कोतवाली के घसिया बस्ती समीप वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हादसा
जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के घसिया बस्ती समीप शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों में एक की हालत गंभीर हैँ उसे उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
बताया गया कि राबर्ट्सगंज नगर के कुछ युवक कार में सवार होकर पिकनिक मनाने जा रहे थे। यह जैसे ही घसिया बस्ती के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान गंभीर चोट लगने से कार सवार अनुपम श्रीवास्तव 21 पुत्र सुधीर कुमार श्रीवास्तव की मौत हो गई, जबकि प्रियांशु 20 पुत्र अरुण कुमार व अलंकृत 20 पुत्र सुधीर श्रीवास्तव घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और एम्बुलेंस से सबको जिला अस्पताल भेजवाया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने अनुपम को मृत घोषित कर दिया। जबकि अलंकृत की हालत गंभीर देख उसे बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। उधर हादसे की जानकारी होते ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह चंदेल, समाजसेवी संदीप सिंह चंदेल, संगम गुप्ता जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों परिजनों को ढांढस दिया। पुलिस ने देर शाम शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया।