पेट्रोल पंप के पास हुए स्कार्पियों लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, लूट में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज
गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र के तलिया चट्टी के पास से बीते 21 अगस्त को अज्ञात बदमाशों द्वारा स्कापिर्यों छीन फरार होने की लिखित तहरीर वाहन स्वामी द्वारा नोनहरा पुलिस को दी गई थी। लूट की जानकारी थानाध्यक्ष द्वारा उच्चाधिकारियों को देने के बाद ओमप्रकाश सिंह एवं सीओ कासिमाबाद द्वारा दो टीम गठित की। एक टीम की जिम्मेदारी एसओजी दूसरे टीम की जिम्मेदारी थानाध्यक्ष को सौंपा था। वाहन बरामदगी व अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए दिशा-निर्देश दिया गया था। जिसमें टीम ने सर्विलांस के जरिएं पांच आरोपियांे को गिरफ्तार कर लूट की वाहन, दो अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल एवं नकदी बरामद किया।
पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान गुरूवार को पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर नोनहरा क्षेत्र के कादीपुर पेट्रोल पंप के पास बीती रात सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने पांच दिन पहले हुए स्कार्पियो लूट का खुलासा किया है। गिरफ्तार विशाल कुमार नटराज, शुभम सिंह साव, विक्कू कुमार यादव, अरविंद कुमार सिंह और अनूप कुमार वर्मा ने बताया कि बीते 21 अगस्त को एक स्कार्पियो बुक करके विशाल और अरविंद वाराणसी से गाजीपुर के लिए चले और घटनास्थल तलिया पहुंचने पर विशाल पेशाब करने के बहाने गाड़ी को रुकवाया और वादी इंद्रजीत को धक्का देते हुए गाड़ी छीन कर फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाशों के ऊपर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत किया।