पत्नी के साथ चारपाई पर सो रहे पति की धारदार हथियार से हत्या, पत्नी की भी गला दबाकर हत्या कर प्रयास, मचा कोहराम

पुलिस ने शव कब्जे में लिया, एस पी मौके पर 

जनसंदेश न्यूज़
इमिलियाचट्टी/मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के खाजगीपुर गांव में सिवान में बने टीन शेड में सो रहे पति की पत्नी के सामने ही धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया। हत्या की खबर के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अहरौरा थाना क्षेत्र के खाजगीपुर गांव में सिवान में स्थित मकान मे पत्नी के साथ एक ही चारपाई पर सो रहे पति की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दिया, वही पत्नी की भी गला दबाकर मारने की कोशिश की गयी। 


बताया जाता है कि रामवृक्ष पटेल उम्र 55 वर्ष अपनी पत्नी बिन्दो देवी के साथ गांव के बाहर बने सीमेंट सेड के घर मे प्रतिदिन की भांति सो रहे थे। इसी बीच शनिवार की रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से रामवृक्ष सिंह पटेल 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवलखन पटेल की कुल्हाड़ी से सिर मे एवं गर्दन पर प्रहार कर हत्या कर दिया। मृतक रामवृक्ष की पत्नी बिन्दो देवी ने बताया उसकी भी गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया, वही बदमाश उसके मुंह पर कपड़ा रखकर दबा दिये थे की वह शोर न मचा सके। 


घटना के बाद मृतक की पत्नी ने गांव मे सो रहे अपने लडके को मोबाइल से फोन करके सूचना दिया। लडके की  सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी के अनुसार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खेत में बने मकान पर सोते समय रात्रि मे लगभग दो बजे के करीब धारदार हथियार से सिर में प्रहार कर हत्या कर दी गई। दोनों अपराधियों ने मृतक की पत्नी का भी गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। घटना की सूचना पर हत्या की सूचना पर एसपी अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, वहीं पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व थाना प्रभारी अहरौरा मौजूद रहे। डाग स्क्वाड टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच किया। 


शुक्रवार को परिवार में हुआ था झगड़ा
अहरौरा थाना क्षेत्र के खागजीपुर में हुई हत्या मामले में पुलिस जांच के जुटी है। मृतक रामवृक्ष के दो लडके है। बड़ा लड़का गांव के बाहर सड़क पर दुकान खोलकर अपनी आजीविका चलाता है। छोटे लडके की अभी शादी नही हुई है। दोनों लडके गांव मे बने मकान मे रहते है। घटना के बाद क्षेत्र मे कोहराम मच गया है, ग्रामीणों की माने तो शुक्रवार की रात्रि में परिवार में आपस मे कहासुनी हुई थी, जहां बाद में विवाद शांत हो गया। हालांकि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। 


इस संबंध में एसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि अहरौरा क्षेत्र के खाजगीपुर में हत्या की खबर सामने आया है। जल्द ही इस  घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा