पैसा निकालकर लौट रहे बैंक मित्र को असहले से भयभीत कर लाखों लूटा, दिनदहाड़े हुई वारदात से हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के नेनुरा गांव के समीप दो बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से पैसा निकालकर अपने केन्द्र पर लौट रहे बैंक मित्र को असलहे से भयभीत कर लाखों रूपये लूट रहे। दिनदहाड़े हुई इस वारदात की सूचना लगते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई। 
थाना क्षेत्र के मिथिलेश कुमार पुत्र विश्वनाथ तथा वीरेंद्र कुमार बेलदार पुत्र धनुर्धारी निवासी मखना दोनों मिलकर के थाना क्षेत्र के अटहरा ग्राम सभा में बैंक मित्र का कार्य करते थे। शुक्रवार की दोपहर मिथिलेश रोज की भांति पैसा निकालने बैंक गया। जिसमें 70000का चेक मिथिलेश तथा 100000 वीरेंद्र बेलदार का चेक था। बैंक से बैग में रुपए रखकर दोनों मोटरसाइकिल से जन सेवा केंद्र लौट रहे थे। 
इसी बीच वह अपने जन सेवा केंद्र के समीप पहुंचे ही थे कि लगभग 1 किलोमीटर पहले ने नेपुरा गांव के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति ने असलहा सटाकर रुपए से भरा बैग छीनने लगे। मिथिलेश ने भी हिम्मत दिखाते हुए बदमाश उसके साथ भीड़ गया। इतने में बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति भी अपने पास से सलाह निकालकर मिथिलेश की तरफ तान दिया। जिससे भयभीत होकर मिथिलेश ने बैग को बदमाशों के हवाले करके अपनी जान बचा ली।
दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत बना हुआ है। लोगों में इस बात की चर्चा है कि 15 अगस्त के पहले ही सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा होने के बाद भी इतनी बड़ी घटना को अंजाम बदमाश दे करके कैसे भाग निकले। बैग छीनने के बाद बदमाश अंबेडकरनगर की ओर भागने में सफल हो गए।
पीड़ित द्वारा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ क्षेत्राधिकारी पूरनपुर शीतला प्रसाद पांडे तथा अतरौलिया थाना प्रभारी माखन सिंह पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गए।
पीड़ित की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अतरौलिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने कहां की 24 घंटे के अंदर हम घटना का पर्दाफाश कर देंगे। घटना के अनावरण हेतु 3 टीमें लगाई गई है। 
   


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार