पांच लाख लेकर ‘मुकदमा चाटने’ का दावा करने वाले चर्चित दारोगा पर लटकी तलवार, विभाग ने दी नोटिस, ट्विटर पर पुलिस को जानकारी

पांच लाख मांगी थी घूस, ऑडियो हुआ था वायरल

जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। मरदह थाना के चर्चित दारोगा इजहार खान के पांच लाख घूस मांगने का आडियो उनके लिए मुसीबतो का सबब बन गया है। वायरल आडियो की पुलिसिया जांच में दारोगा के ऊपर आरोप सिद्ध होना लगभग तय है। दारोगा को पुलिस विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ट्विटर पर इसकी जानकारी गाजीपुर पुलिस द्वारा दी गई है। हालांकि, पुलिस कप्तान इस मामले में उनके उपर क्या एक्शन लेते है, नोटिस के जवाब मिलने पर ही तय होगा।  
बतादें, मरदह थाने पर तैनात रहें दारोगा इजहार खान का दो माह पूर्व घूस मांगने का सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हुआ था। इसमें यह एक फरियादी से पांच लाख रूपए जमीन के मुकदमे को निपटाने के लिए मांग रहें थे। मामला मरदह थाना क्षेत्र नोनरा गांव निवासी बब्बन सिंह का था। जब यह आडियो वायरल हुआ तो पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस कप्तान डा. ओम प्रकाश सिंह ने दारोगा द्वारा पांच लाख रुपये घुस मांगने का आडियो वायरल होने और स्थानीय व्यवसायी से बद्दसलूकी के मामले का संज्ञान लेते ही लाइनहाजिर कर दिया था। 
दरअसल, दारोगा द्वारा मांगे गए घूस के आडियो की जांच सीओ मुहम्दाबाद विनय गौतम कर रहे थे। जांच में सीओ द्वारा बीते सप्ताह नोनरा गांव निवासी बब्बन सिंह का लिखित बयान लिया गया। सीओ विनय गौतम ने बताया की जांच में दारोगा इजहार खान दोषी पाए गए है। जांच रिपोर्ट पुलिस कप्तान कार्यालय में भेज दी गई हूं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा