नूरपुर कांड: पुलिसिया अत्याचार का शिकार हुए ब्राम्हण परिवार से मिलने पहुंचे प्रभारी मंत्री व एमएलसी, उड़ाई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

सीएम के आदेश पर पीड़ितों के घर प्रभारी मंत्री संग पहुचे एमएलसी 


पीड़ितों की आवाज, प्रभारी मंत्री पहुचायेंगे सीएम दरबार


जांच टीम गठित, सीओ, एसडीएम को मिली जिम्मेदारी 


घटना में शामिल दरोगा सहित पांच सिपाहियो पर कार्रवाई की उठी मांग

जनसंदेश न्यूज़
नगसर/गाजीपुर। नूरपुर कांड मामले में सीएम के आदेश पर सच्चाई जानने के लिए प्रभारी मंत्री एवं एमएलसी रविवार को पीड़ितो के घर पहुंचे। पूर्व सैनिक अजय पांडेय पीड़ित परिवार संग मिलकर घटना की जानकारी लेकर जांच उपरांत दोषी पुलिस कर्मी के उपर सरकार द्वारा कठोर कारवाई करने का आश्वासन  दिया।
नूरपुर गांव निवासी एक ही परिवार के नौ लोगों की बीते 26 जुलाई को थाने ले जाकर नगसर हाल्ट पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई के मामले को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला व एमएलसी विशाल सिंह चंचल रविवार की दोपहर नुरपुर गांव पहुंचकर उनके परिवार से हाल जाना। पूर्व सैनिक अजय पांडेय ने घटनाक्रम को पूरे विस्तार से बताया। प्रभारी मंत्री ने   पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि  पुलिस कर्मी के उपर सरकार द्वारा कठोर कारवाई किया जाएगा। प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पीड़ित परिवार से बंद कमरे में लगभग एक घंटा तक वार्ता किये।
प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बताया की पूर्व सैनिक अजय कुमार पांडेय व उनके परिजनों से मुख्यमंत्री के निर्देश पर मिलकर उनकी बातों को सुना हूँ और मुख्यमंत्री को घटना से अवगत कराउँगा। घटना में प्रथम दृष्टया पाए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा नगसर हाल्ट के थाना अध्यक्ष रमेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया।  वही उपनिरीक्षक कृष्णा यादव को हटा दिया गया है। इस घटना में एसडीएम जमानियां व सीओं जमानियां की दो सदस्यी टीम गठित कर दी गयी है। जो पूरे  घटनाक्रम की जांच करेंगी। जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके उपर कठोरतम कारवाई की जायेगी। साथ ही पीड़ित पक्ष द्वारा जो बताया गया है कि अकारण उनके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है जांच में अगर पाया गया तो मुकदमा
भी वापस होगा।वहीं दोपहर तीन बजे नुरपुर पहुंचे एमएलसी विशाल सिंह चंचल पीड़ित सैनिक परिवार से मिले कहा कि सरकार आपके साथ खड़ी है।जिला प्रशासन द्वारा घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जा रही है।जांच में दोषी पाये जाने वाले पुलिस कर्मियों को कतई बख्शा नहीं जायेगा।वहीं पीड़ित सैनिक अजय पांडेय ने एलएलसी से मांग किया कि बीते 26 जुलाई को थानाध्यक्ष संग घटना में शामिल नगसर थाना हाल्ट के एक उपनिरीक्षक व पांच आरक्षियों को तत्काल बर्खास्त करने एवं पुनः मेडिकल करने की मांग की गई।इस पर एलएलसी विशाल सिंह चंचल ने आश्वशन दिया कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही मेडिकल कराऊंगा।इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ ओमप्रकाश आर्य,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल झा,एसडीएम जमानियां सत्यप्रिय सिंह, क्षेत्राधिकारी जमानियां सुरेश शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।



प्रभारी मंत्री ने खुद उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां 
गाजीपुर। जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।  कोरोनावायरस से एक हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं,  और 10  लोगों की जान जा चुकी है।  कोरोनावायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना काफी जरूरी है । खुद पीएम नरेंद्र मोदी श्दो गज दूरीश् की बात कह चुके हैं ।  मोदी ने कहा है कि हमें श्दो गज की दूरीश् का नियम और मुंह पर मास्क लगाने का अनिवार्य है , इसमे लापरवाही खतरों से खाली नहीं है। लेकिन उन्ही के पार्टी के मंत्री द्वारा  नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिले के पप्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप नूरपुर कांड में पीड़ितों के घर पहुचे तो उनके घर के पास पूरे गली में सैकड़ो की संख्या में लोग आगे पीछे लगे रहे। 
जिला प्रशासन भी इस समय सारे नियम को ताक पर रखकर मौन साधे रही।  प्रभारी मंत्री के आगे पीछे पार्टी के वरिष्ठ नेता सहित जनप्रतिनिधि भी मंडराते रहें। बतादें, प्रभारी मंत्री  सीएम के आदेश पर नूरपुर में ब्राम्हणों के ऊपर पुलिसिया उत्पीड़न की जानकारी लेने पहुंचे थे। जहां समर्थकों सहित ग्रामीणों ने उन्हें पूरी तरह घेर लिया। उन सभी ने पुलिसिया उत्पीड़न को विस्तार से बताया। इस दौरान सैकड़ों लोग की गांव में एक गली में एक दूसरे सटे रहे। प्रभारी मंत्री उनकी बात सुनते रहें।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार