निजी अस्पतालों में मरीजों के इलाज को लेकर तय हो जवाबदेही, ग्राम्या संस्थान और हेल्थ वॉच फोरम ने की मांग


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। ग्राम्या संस्थान एवं हेल्थ वाच फोरम की ओर से उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत निजी अस्पतालों में मरीजों के अधिकार व अस्पतालों की जवाबदेही को लेकर बुधवार को विकास क्षेत्र के लालतापुर गांव में कार्यक्रम आयोजित हुआ। 


इस मौके पर संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने कहा कि निजी स्वास्थ्य क्षेत्र में मरीजों का किस तरीके से आर्थिक शोषण किया जाता है, गैरजरूरी उपचार किए जाते हैं, जरूरत ना होते हुए भी अनेक टेस्ट किए जाते हैं, महंगी दवाइयां दी जाती हैं। वहीं निजी स्वास्थ्य सेवाएं हर दिन महंगी होती जा रही है। बताया कि भारत में हर साल चार करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सेवा के खर्च के कारण गरीबी रेखा के नीचे धकेला जाता है। एक तरफ मरीजों का यह हाल है, दूसरी तरफ अच्छे डॉक्टर से छोटे अस्पताल भी तेजी से फैलते हुए स्वास्थ्य के बाजारीकरण और निजी करण की वजह से त्रस्त हैं। 


उन्होंने बताया कि हाल ही के जमीनी स्तर के साक्ष्यों को देखते हुए यह पता चल रहा है कि निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के मनमाने ढंग से मरीजों से लिए जा रहे पैसों से अधिकांश जनता अपने जमीन, गहने व संपत्ति को गिरवी रखने तथा अमानवीय ढंग से कर्ज दाता का कार्य करने पर मजबूर होना पड़ता है। जिससे समाज में गरीबी एवं असमानता और बढ़ती जा रही है। एक तरफ सरकारी अस्पतालों में जहां सुविधाओं व स्टाफ की जरूरत है। वहीं निजी अस्पतालों में भी नियंत्रण रखने की जरूरत है। 



वहीं संस्थान की नीतू सिंह ने बताया कि गुणवत्ता विहीन सुविधाएं, पर्याप्त जगह, स्वच्छता, प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारी जरूरत ना होते हुए भी किए जा रहे उपचार अनावश्यक ऑपरेशन नैतिकता का उल्लंघन मरीजों की सहमति ना लेना खर्चों के बिल ना देना मरीजों के साथ गलत व्यवहार अनदेखी करना आदि समस्याओं से आए दिन मरीज गुजर रहे हैं। कहा कि इस परिस्थिति को बदलने के लिए हमें सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करना होगा और निजी करण को आवश्यक रूप से रोकना होगा, लेकिन उसके साथ-साथ निजी स्वास्थ्य क्षेत्र का सामाजिक तौर पर नियमन करना भी आवश्यक है। 


इस दौरान सरकार से मांग की गई कि निजी अस्पतालों में मरीजों के अधिकार को लेकर अस्पतालों की जवाबदेही तय हो निजी अस्पतालों के नियंत्रण हेतु उत्तर प्रदेश में क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट 2010 का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा प्रेषित हेल्थ चार्टर को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाए। मरीजों के हक को सुरक्षित करने का प्रावधान हो तथा निजी अस्पतालों में मरीजों के अधिकारों का उल्लंघन होने पर शिकायत दर्ज करने का फोरम बनाया जाए। इस दौरान सुरेंद, मदन मोहन, रामबली, रामविलास, तेतराबानो, संगीता, सुनीता, मराछी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार