ननिहाल जा रही युवती को मनबढ़ों ने बहकाया, खेत ले जाकर किया सामूहिक दुराचार, मची सनसनी 

24 घंटे में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर किया चालान



जनसंदेश न्यूज़  
रसड़ा/बलिया। कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को गैंगरेप के चारों आरोपियों को रोडवेज से गिरफ्तार कर संबंधित धारा में चालान कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस के तुरंत एक्शन मूड में आकर आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने से लोगों के बीच घटनाक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है।
हुआ यूं कि मऊ जनपद के थाना सराय क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की युवती मंगलवार की शाम अपने घर से रसड़ा ननिहाल के लिए चली थी, रसड़ा स्टेशन पर उतरी तो चार मनबढ़ युवक पीछे लग गए और उसको पूछताछ करने के बाद ई रिक्शा पर बैठा कर कहा कि चलो तुम्हारे नानी के घर छोड़ देंगे और लड़की को लेकर चल दिए। इसके बाद मनबढ़ युवकों ने कोतवाली क्षेत्र के बैजलपुर गांव के समीप लखुआ गांव के नदी के किनारे ले जाकर खेत में उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किए और लड़की के कपड़े उतार कर फाड़ दिए। 
लड़की रोने-बिलखने लगीं तो दुराचारी फरार हो गये। जब गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पीड़ित लड़की ने गांववालों से घटना की जानकारी दी। गांववालों ने तुरंत मोबाइल से घटना की सूचना रसड़ा कोतवाली पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सौरव कुमार राय ने अपने चार पुलिसकर्मी उमेश यादव, राजाराम, अमरजीत चौहान, उदयचंदवीर को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए और लड़की से पूछताछ की। लड़की ने पूरी आपबीती बताई, इसके बाद पुलिस ने लड़की की निशानदेही पर बुधवार की सुबह  मुखबिर की सूचना पर गैंगरेप के चारों आरोपियों को रोडवेज से गिरफ्तार कर लिया।   
गिरफ्तार युवक कस्बा के वार्ड नंबर 20 राजेंद्र सिंह, नगर बनिया बांध निवासी चंदन सिंह पुत्र स्व राजेंद्र सिंह, कस्बा के गोरया स्थान मल्लाह टोली वार्ड नंबर 2 निवासी अमर पासवान पुत्र रामेश्वर पासवान, कस्बा के गुदरी बाजार रुपी गड़ही वार्ड नंबर 23 निवासी प्रकाश चौहान पुत्र हरेराम चौहान, कस्बा के पुरानी कोट वार्ड नंबर 13 निवासी सलमान पुत्र अख्तर को संबंधित धारा में चालान कर दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा