नहीं रहे राज्यसभा सांसद अमर सिंह, लंबी बीमारी के बाद सिंगापुर में ली अंतिम सांस
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के विश्वस्त मित्र व राज्यसभा सांसद अमर सिंह का शनिवार को सिंगापुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह पिछले छह महीने से बीमार चल रहे थे।
कभी यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के विश्वस्त मित्रों में एक रहे अमर सिंह का राजनीतिक जीवन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। करीब दो दशकों के लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने काफी उतार चढ़ाव देखें। एक दौर में वो समाजवादी पार्टी के सबसे असरदार नेता थे, उनकी तूती बोलती थी। समाजवादी पार्टी की कमान अखिलेश के हाथों में जाने के बाद उन्हें सपा से किनारा करना पड़ा।